Rajasthan News: राजस्थान घूमने के लिए एक खूबसूरत जगह है, जहां कई किले, महल आदि देखे जा सकते हैं. राजस्थान को भारत के इतिहास का एक आईना कहा जाता है. इसी वजह के लाखों लोग यहां घूमने-फिरने आते हैं, लेकिन राजस्थान में कुछ इलाकों में शाम के समय यानी 6  बजे के बाद जाना बैन है. यहां कुछ किले और महल ऐसे हैं, जहां सूरज छिपने के बाद आप नहीं जा सकते हैं, क्योंकि यहां पर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज नजर आती है. कहा जाता है कि इन किलों में नेगेटिव एनर्जी है. जानिए राजस्थान के वो कौन- कौन से किले और महल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान का भानगढ़ का किला 
राजस्थान के भानगढ़ किले को एक भूतिया जगह कहा जाता है. यहां पर आप सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे घूमने-फिरने आ सकते हैं, इसके बाद यहां जाना मना है. कहा जाता है कि भानगढ़ किले में कई पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती दिखी है. यहां के लोगों को कहना है कि रात को यहां पर रोने, चिल्लाने, चूड़ियों की खनक की आवाजे सुनाई देती हैं. इसके अलावा यहां परछाइयां भी नजर आती हैं. 


राजस्थान का राणा कुंभा पैलेस
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बसा राणा कुंभा पैलेस को भी एक भूतिया जगह कहा जाता है. यहां जो भी जाता है उसकी मुलाकात भूतों जरूर होती है. कहा जाता है कि दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी इस पर हमला किया, जब यहां की रानी ने पद्मिनी अपने आप को खिलजी से बचाने के लिए 700 महिलाओं के साथ सुसाइड कर लिया था. 


राजस्थान का कुलधरा गांव
राजस्थान के जैसलमेर जिले से 14 किलोमीटर कुलधरा नाम का एक गांव है, जो पिछले 200 सालों से खाली पड़ा है. इस गांव को भूतिया कहा जाता है. जानकारी के अनुसार, इस गांव को लेकर लोगों को कहना है कि कुलधरा गांव को साल 1300 में पालीवाल ब्राह्मण समाज ने सरस्वती नदी के पास बसाया था. एक समय था जब यहां काफी सारे लोग रहते थे और यहां काफी चहल-पहल रहती थी, लेकिन आज यहां कोई भी नहीं दिखाई देता है.माना जाता है कि इस गांव को श्राप मिला था कि यहां आने वाला कोई भी शख्स ज्यादा दिनों तक यहां नहीं रह सकेगा. वहीं, आज के वक्त में कुलधरा गांव को  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक ऐतिहासिक जगह बना दिया है. यहां पर्यटक घूमने आ सकते हैं, लेकिन सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक. इसके बाद यहां एंट्री बैन है, क्योंकि इसे एक भूतिया जगह कहा जाता है. सूरज छिपने के बाद यहां के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang 10 May 2023 : आज बुधवार के दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल


यह भी पढ़ेंः Weather Update: IMD का अलर्ट जारी, आगामी 48 घंटों में इन राज्यों में तूफान के साथ तेज बारिश