राजस्थान के लोगों को फिर सताने लगी गर्मी और उमस, लगातार बढ़ने लगा तापमान
मौसम बदलने के साथ ही एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Jaipur: मौसम बदलने के साथ ही एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. करीब तीन दिनों की राहत के बाद बीते 24 घंटों में एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के साथ ही हल्की गर्मी ने लोगों को परेशान किया. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, तो वहीं 20 जिलों में एक बार फिर से दिन का तापमान 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही, करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया. दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ लोगों को उमस सताने लगी है. बीती रात करीब सभी जिलों में रात का तापमान 23 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
कुछ दिनों की राहत के बाद फिर सताने लगी गर्मी
बीते 24 घंटों में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
इस दौरान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा दिन-रात का तापमान
बीते 24 घंटों में 39.6 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में सबसे गर्म दिन किया दर्ज
वहीं, 20 जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार किया गया दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 38 डिग्री के पार
दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ सताने लगी उमस
बीती रात अधिकतर जिलों में रात का तापमान 23 डिग्री के पार दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के करीब सभी जिलों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है, लेकिन अगले 24 घंटों के बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही दर्जनभर जिलों में मौसम में बदलाव होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में अगले चार दिनों तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
यह भी पढ़ेंः
IAS टीना डाबी बहन रिया डाबी के चेहरे पर ये किस चीज आया ग्लो, फैंस बोले-गजब हैं मैम
IAS अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी ने निकाह में ढाई कयामत, फैंस बोले- नजर ना लगे
दीवाली की सफाई करते वक्त बिच्छू का दिखना है शुभ, देता है ये सकेंत