Jaipur: राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी जिलों में आज भी भारी बारिश (Heavy rain) के आसार जताए गए हैं. इनमें से कई जगहों पर आज बारिश की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) और स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (Skymet weather report) ने अलर्ट भी जारी किया है. 
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में आज अजमेर (Ajmer), भरतपुर (Bharatpur), जयपुर, कोटा (Kota) और उदयपुर (Udaipur) संभाग में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. वहीं, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर में आज अच्छी बरसात हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-  मंत्रिमंडल विस्तार पर Ramlal Sharma ने ली Congress की चुटकी! बोले- संभावना बहुत कम है

मौसम विज्ञानिकों (Meteorologists) के अनुसार, शेखावटी (Shekhawati) में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं तो वहीं, चूरू जिले में भारी बारिश हो सकती है, जबकि सीकर समेत आसपास की जगहों पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.

यह भी पढ़े- Chomu: टाटियावास टोल के पास दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत​

तापमान में आई गिरावट
सीकर में लगभग 2 सप्ताह बाद मानसून (monsoon) ने दस्तक दी, जिसके बाद मौसम भी सुहाना हो गया. शनिवार की शाम से रींगस में हल्की बारिश से शुरुआत हुई, जो रविवार को सीकर समेत कई जगहों पर तेज बारिश के रूप में बदल गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं तापमान बारिश के बाद 30 डिग्री दर्ज किया गया जो की पहले के मुकाबले 10 डिग्री कम था. 

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने जारी किया अलर्ट
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (Skymet weather report) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में राजस्थान के अलावा पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश हो सकती है.