राजस्थान में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक अलवर, अजमेर, दौसा, करौली, झुंझनूं, टोंक में जहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है.
Jaipur: प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लोगों को जमकर भिगो रहा है. पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में हो रही झामझम बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आ रही है.
फ्लड सेल के मुताबिक, राजस्थान में 1 जून से अब तक 255.16 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि अब तक प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान 189.03 एमएम था. राजस्थान में अगर बार की जाए तो 1 जून से पूरे मानसून सीजन में औसत बारिश का आंकड़ा 242.75 एमएम है.
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय
प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जारी
फ्लड सेल के अनुसार करीब 35 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज
1 जून से अब तक प्रदेश में 35 फीसदी ज्यादा बारिश की गई दर्ज
राजस्थान में अब तक होनी थी 189.03 एमएम बारिश
जबकि 1 जून से अब तक 255.16 एमएम बारिश की गई दर्ज
बीकानेर संभाग में अब तक सबसे ज्यादा 107 फीसदी बारिश दर्ज
तो वहीं जयपुर संभाग में 33 फीसदी से ज्यादा बारिश की गई दर्ज
आने वाले दिनों में कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
मानसून की मेहरबानी के चलते लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलने लगी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है तो वहीं रात का तापमान भी करीब 27 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
मानसून की अच्छी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज
बीते 24 घंटों में अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
करीब सभी जिलों में दिन का पारा पहुंचा तापमान 35 डिग्री से नीचे
जयपुर में बीते दिन तापमान पहुंचा 33.8 डिग्री पर
तो वहीं रात के तापमान में भी हल्की गिरावट ने दी राहत
बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 27 डिग्री नीचे दर्ज
जयपुर में बीती रात का तापमान 26.4 डिग्री किया गया दर्ज
बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक अलवर, अजमेर, दौसा, करौली, झुंझनूं, टोंक में जहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही कहीं कहीं इस दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'
यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र