Jaipur: प्रदेश (Rajasthan news) में बुधवार से मानसून की विदाई शुरू होने वाली है. वहीं, 6 अक्टूबर से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है, लेकिन इससे पहले कुछ हिस्सों में हो रही बारिश राहत देने वाली नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: भारी बारिश के बाद मौसम शुष्क, जल्द हो सकती है मानसून की विदाई


साथ हीं, उत्तर क्षेत्र में पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) ने उत्तरी राजस्थान के जिलों में बारिश की एक्टिविटी बढ़ा दी. इसी के चलते पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अच्छी बारिश हुई और आने वाले दिनों में इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 


मौसम विभाग (Weather Department) की जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हनुमानगढ़ (Hanumangarh), गंगानगर (Ganganagar) और आस-पास के इलाको में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ हीं, भरतपुर (Bharatpur) संभाग को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते राजस्थान के कई जिलों में आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: जाते हुए मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी


पिछले 24 घंटे में हनुमानगढ़ जिले में मूसलाधार बारिश (Rain in Rajasthan) दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हनुमानगढ़, चूरू (Churu), गंगानगर के अलावा करौली, सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) और अलवर (Alwar) के क्षेत्र में  हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.