How to Book Helicopter: आजकल शादियों को सीजन चल रहा है, हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. जैसे कोई स्टेज पर आने से पहले डांस करता है, तो कोई प्री-वेडिंग शूट करवा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सबके बीच शादी को यादगार बनाने के लिए भारत में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर लेकर आ रहा.  हमने आज तक बहुत सी ऐसी शादियों के बारे में सुन है और इसकी कई खबरे भी पढ़ी हैं. वहीं, अगर आप भी अपनी शादी में अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर में लाना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें सारी जानकारी. 


यह भी पढ़ेंः श्वेता तिवारी ने अनारकली बन जीत लिया फैंस का दिल, कैप्शन ने तो महफिलें ही लूट लीं


हेलीकॉप्टर ऐसे करना होगा बुक
हेलीकॉप्टर बुक करना मुश्किल काम नहीं हैं. इसे भी उसी तरह बुक किया जाता है, जैसे आप कोई गाड़ी बुक करते हैं. इसके लिए आपको किसी भी ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट जाना है और इसे बुक करना है. आज के समय में कई ऐसी एजेंसियां हैं, जो आपको हेलीकॉप्टर बुक करने की सुविधा देती हैं. 


हेलीकॉप्टर का खर्चा 
हेलीकॉप्टर का खर्चा उसकी सीट, घंटे और दूरी के मुताबिक तय किया जाता है. आजकल जिस हेलीकॉप्टर को बुक किया जा रहा है, उसमें आपको पायलट के साथ तीन सीट मिलती हैं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर का किराया दूरी के हिसाब से चार्ज किया जाता है. 


जैसे अगर आपको ज्यादा दूर जाना है, तो ज्यादा खर्चा आएगा. वहीं, घंटे के हिसाब से आपको कम से कम 2 घंटे का किराया देना होगा. अगर इससे ज्यादा घंटे लगते हैं, तो आपको हर घंटे के हिसाब से किराया देना होगा, जो हर घंटे के हिसाब से  50-60 हजार रुपये तक  बढ़ता है.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट
 
कई एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आपको कम से कम दो घंटे के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना होगा, जिसका किराया 2 से ढाई लाख तक होगा. वहीं, अगर 2 घंटे से ज्यादा तक के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना है को हर घंटे इसका किराया 50-60 हजार रुपये तक बढ़ता जाएगा.