Jaipur: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उद्घाटन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने यात्रा को लेकर कहा कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों को खुलकर सीधी चुनौती है. लाखों लोग राहुल गांधी का राजस्थान में आने का इंतजार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Chomu: सामोद में वीर हनुमान मंदिर का रोप-वे बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी


राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में ऐतिहासिक यात्रा होगी ना भूतो ना भविष्यति. मंत्री मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में व्यवधान सहन नहीं किया जाएगा. कोई भी स्टेटमेंट दे, कुछ भी कहे, राहुल गांधी की यात्रा को रोकने में किसी की हिम्मत नहीं है. लाखों कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ होंगे. किसी ने यदि यात्रा को रोकने की कोशिश की तो नतीजा भुगतने को तैयार रहे.


कोई भी बयान आए राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान सहन नहीं किया जाएगा. उनकी यात्रा निकलेगी और ऐसी निकलेगी कि भाजपा 10 से 15 साल के लिए चित हो जाएगी. देश में कोई भी नेता आज तक इतना पैदल चलते नहीं देखा होगा. पीसीसी में मंत्री परसादी लाल मीणा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.


Reporter- Damodar Raigar