Astrology : साल 2023 में चार ग्रह शनि, सूर्य, शुक्र और मंगल राशि बदल रहे हैं. जिससे पांच राशियों के जातक सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं. सबसे पहले शनि अपना राशि परिवर्तन करेंगे और कुंभ में गोचर करेंगे. इसके बाद सूर्य धनु से मकर में प्रवेश कर जाएंगे. फिर 22 जनवरी को शुक्र, कुंभ राशि में आ जाएंगे. 12 जनवरी को मंगल मार्गी हो जाएंगे और फिर बुध 18 जनवरी को मार्गी होंगे. इन ग्रहों के गोचर और राशि परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राशियों में मेष, कन्या, कुंभ , वृश्चिक और कर्क शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paush Amavasya 2022 : 23 दिसंबर को आखिरी अमावस्या, ऐसे स्नान करें तो खुलेगा किस्मत का ताला


मेष
परिवार में क्लेश होगा.
कार्यक्षेत्र में भी हालात मन मुताबिक नहीं होगें.
सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.
खर्च बढ़ जाएगा.
तनाव ज्यादा रहेगा.


उपाय- मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें


कन्या
आय बढ़ेगी लेकिन खर्च और भी ज्यादा होगा.
परिवार में कोई बीमार हो सकता है.
भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान ज्यादा होगी.
करियर में मन मुताबिक कामियाबी नहीं मिलेगी
उपाय- बुधवार के दिन गाय को पालक खिलाएं. 


Horoscope 22 December : 22 दिंसबर को इन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल


कुंभ
जनवरी में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा.
प्रोफेशनली बहुत सतर्क रहें, शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं.
वाणी पर नियंत्रण नहीं रहा तो बॉस के गुस्से का शिकार हो सकते हैं.
सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा.
उपाय- मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें 


Vastu Shastra For New Year 2023 Calendar: नए साल का कैलेंडर घर में ना ले आए बर्बादी, इन गलतियों से बचें


वृश्चिक 
खानदानी जमीन जायदात से जुड़े मामले में परेशानी बढ़ेगी.
नौकरी बदलने की गलती अभी ना करें.
लव लाइफ में परेशानी आएगी.
परिवार में झगड़े हो सकते हैं.
उपाय- सूर्य को अर्घ्य दें. 


Myth about Periods : इंद्रदेव ने किया पाप अब पीरियड्स के रुप में महिला भुगत रही यातना, जानें पौराणिक कथा


कर्क
जल्दी जल्दी गुस्सा आएगा.
सेहत ठीक नहीं रहेगी.
खर्च, आय से ज्यादा होगा.
इस समय को संभल कर निकाल लिया तो आगे का समय शानदार रहेगा.
उपाय- शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें


(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)