Chomu: जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके के जोधपुरा रेलवे फाटक के पास श्रीगंगानगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की सूचना मिलने पर कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को क्षत-विक्षत हालत में चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया, जहां पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.


कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश बुनकर निवासी मजीपुरा जगतपुरा के रूप में हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. 


यह भी पढ़ेंः Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई


जानकारी के मुताबिक, अमरसर थाना इलाका जगतपुरा निवासी मृतक रमेश बुनकर करीब 20 दिन पहले घर से बिना बताए मोटरसाइकिल लेकर लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी 17 जुलाई को अमरसर पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला और आज सुबह लापता युवक रमेश बुनकर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल कालाडेरा पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


अन्य खबरें 


एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए


REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें