Chomu: किसी दुकान पर यदि सामान खरीद रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए. आप के पास में खड़ा व्यक्ति या महिला भी आप को चूना लगा सकती है. अपने बैग और पर्स को जरा संभाल कर रखिए. ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में देखने को मिला है. जहां एक फैंसी स्टोर की दुकान पर एक युवती के पास में खड़ी लड़की ने शातिराना ढंग से उसका पर्स चुरा लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यह वीडियो शहर के नया बाजार स्थित धनजी की गली के सामने एक फैंसी स्टोर का बताया जा रहा है. दुकान पर शॉपिंग करने के दौरान बैग से रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. फैंसी स्टोर की दुकान में तीन-चार युवतियां शॉपिंग कर रही थीं. इसी दौरान एक युवती जो जिंस और सफेद रंग का जैकेट पहने थी उसने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और जिंस पहनी हुई युवती का पर्स बड़े शातिराना ढंग से चुरा लिया. 


यह भी पढ़ें: BJP ने उठाया सवाल, क्या रीट की तरह पटवारी का पेपर भी हुआ था लीक?


जब युवती ने पर्स खोजा और नहीं मिला तो दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया. तब ये चौंकाने वाला नजारा सामने आया. सीसीटीवी फुटेज से पूरी घटना का खुलासा हो गया. हालांकि बैग से पर्स चुराने वाली लड़की मौके से फरार हो गई. पीड़ित युवती ने अपने परिजनों को इस घटना से अवगत कराया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी.



Reporter: Pradeeep Soni