BJP ने उठाया सवाल, क्या रीट की तरह पटवारी का पेपर भी हुआ था लीक?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103361

BJP ने उठाया सवाल, क्या रीट की तरह पटवारी का पेपर भी हुआ था लीक?

रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam) पर सवाल उठे हैं. उसी तरह से पटवारी परीक्षा (Patwari Exam) को लेकर भी बीजेपी (BJP) ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

फाइल फोटो

Chomu: जिस तरह से प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam) पर सवाल उठे हैं. उसी तरह से पटवारी परीक्षा (Patwari Exam) को लेकर भी बीजेपी (BJP) ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें-REET के बाद RAS परीक्षा पर BJP ने जताया संदेह, स्थगित करने की उठाई मांग

बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने पटवारी परीक्षा के मामले में कहा धांधली करने के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी तक जांच एजेंसियों ने यह खुलासा नहीं किया है. गिरफ्तार आरोपी की भूमिका इस मामले में क्या थी. प्रदेश के लाखों युवा भी इस सवाल का जबाब जानना चाहते हैं, जिस तरह से रीट (REET Paper Leak) का पेपर लीक हुआ था.

क्या उसी तरह से पटवारी का पेपर भी लीक हुआ था। यह सवाल प्रदेश के कई लोगों के जेहन में उठ रहा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि पटवारी परीक्षा के प्रथम चरण में कई गुना लोगों को पास कर दिया गया तो वहीं चौथे चरण में कम लोगों को उत्तीर्ण किया गया. इससे इस पटवारी परीक्षा पर कई सवाल खड़े होते हैं. सरकार को प्रदेश की जनता के सामने पटवारी परीक्षा की वास्तविकता सामने लानी चाहिए, जिस आरोपी को मुख्य सरगना कहकर गिरफ्तार किया गया है. उसकी भूमिका भी सार्वजनिक करनी चाहिए.

Trending news