Chomu: पत्रकार और पुलिस बने एक युवक के लिए फरिश्ते! घर पहुंच बचाई जान
चौमूं शहर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी फरिश्ता बनकर मौके पर पहुंच गई और फंदे पर लटक रहे युवक को नीचे उतार लिया.
Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी फरिश्ता बनकर मौके पर पहुंच गई और फंदे पर लटक रहे युवक को नीचे उतार लिया.
युवक का नाम गुलाब सैनी बताया जा रहा है, जो वार्ड नंबर 4 का निवासी है. जानकारी के मुताबिक, युवक ने अपने घर में पंखे के फंदा बनाकर लटक रहा था. उससे पहले युवक में एक स्थानीय पत्रकार को फंदे पर लटकने की जानकारी दी और रोने लगा, तभी पत्रकार ने उसे कॉल पर बातों में लगाये रखा और पुलिस थाने पर थानाधिकारी को घटना के बारे में जानकारी दी.
वहीं, तत्काल प्रभाव से थानाधिकारी हेमराज ने कॉन्स्टेबल रोहिताश को सिग्मा गाड़ी देकर पत्रकार के साथ रवाना किया. दोनों ने मौके पर पहुंचकर खिड़की तोड़कर युवक को फंदे पर लटकने से बचा लिया.
घायल हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई. हालांकि युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया यह जांच का विषय है, कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः टॉफी दिलाने के बहाने ले नाबालिग को ले गया आरोपी, नहीं लौटा वापिस किया दुष्कर्म
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें