Corona में भामाशाह ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, मसीहा बने आशुसिंह सुरपुरा
कोरोना (Coronavirus ) की दूसरी लहर ने देश और प्रदेश में कहर ढाया हुआ है. सरकार पूरी मदद करने में जुटी है फिर भी हर शक्स तक पहुंचना आसान नहीं है.
Jaipur : कोरोना (Coronavirus ) की दूसरी लहर ने देश और प्रदेश में कहर ढाया हुआ है. सरकार पूरी मदद करने में जुटी है फिर भी हर शक्स तक पहुंचना आसान नहीं है. इसलिए समाज के अंदर कुछ लोगों ने मरीजों और पीड़ित परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. इस खबर में हम आपको ऐसे मददगार व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जो कोरोना काल में असहाय लोगों के लिए मसीहा बना हुआ है.
यह भी पढे़ं- जनाजे में भीड़ को लेकर Kataria ने बोला सरकार पर हमला, बोले- विशेष वर्ग को छूट गलत है
कोरोना काल में आशुसिंह सुरपुरा (Ashu Singh Surpura) लोगों के लिए मददगार बने हुए हैं. जो पिछले लॉकडाउन से लेकर इस दूसरे लॉकडाउन (Lockdown) तक जनता के दर्द पर मरहम लगा रहे हैं. आशुसिंह अपने पैसों से पेंशन योजना का लाभ दे रहे हैं. वहीं, जरूरतमंद लोगों तक घर-घर जाकर खाद्य सामग्री बांटना, कोरोना केयर सेंटरो और स्वास्थ्य केंद्रों तक मास्क, सैनेटाइजर, दवाइयां,ऑक्सीजन सिलेंडर की लगातार व्यवस्था करवा रहे हैं.
आशु सिंह सुरपुरा ने गांव में निःशुल्क दो ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है. तो वहीं, कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीज व उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था भी करते हैं. वो गरीब असहाय लोगों तक नकद राशि देकर और महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं.
आशुसिंह सुरपुरा ने ग्रामीण अंचल में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है. किसी को अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत हो या फिर किसी को राशन की सामग्री, या फिर मेडिकल किट, फोन पर जानकारी मिलते ही उसतक मदद पहुंचती है.
कोरोना के संकट में भामाशाह आशु सिंह सुरपुरा (Bhamashah) द्वारा लगातार जरूरतमंदों की जा रही सेवा के बाद हर कोई इन्हें गरीबों का मसीहा कह रहा है. ऐसे भामाशाहो की हिम्मत से ही संकट की घड़ी में लोगो को प्राण वायु मिल रही है और कोरोना से जीत की उम्मीद जाग रही है.
रिपोर्ट : अमित यादव के साथ सुनील कुमावत
यह भी पढे़ं- Jaipur में Covid Guideline का निकला ‘जनाजा’, पुलिस और विधायक एक-दूसरे को ठहरा रहे गुनहगार