Jaipur: 21 जून को वर्ल्ड योग डे पर होने वाले योग कार्यक्रम से पहले जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर योगा टीचर की भूमिका में नजर आ रही हैं. नगर निगम ग्रेटर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं सुनने के साथ सफाईकर्मियों को योगा भी सिखा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने सफाई सैनिकों को नियमित योग करने के लिए कहा ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे. इसके बाद तीसरे दिन महापौर सौम्या गुर्जर ने विद्याधर नगर जोन के वार्ड 22 में निरीक्षण किया. 


उन्होंने लोगों से कचरा नहीं फैलाने और अपने गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने की अपील की. मेयर ने लोगों से उनकी समस्या पूछी और तय फार्मेट में अपनी समस्या लिखकर देने की बात कही. लोगों ने सफाई, रोड लाइट और टूटी सड़कों को लेकर अपनी शिकायतें महापौर के समक्ष रखी.


महापौर ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया तो कुछ समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए. महापौर ने लोगों से प्रशासन शहरों के संग अभियान में लोगों से पट्टे लेने की भी अपील की. इधर मेयर अपने दौर के दौरान आंगनबाडी केंद्र में भी छोटे-छोटे बच्चों के बीच पहुंची और पोषाहार के बारे में जानकारी ली. 


यह भी पढे़ंः सपना चौधरी की तरह राजस्थान की गोरी नागोरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, दर्शक बोले- झटकों में दम है


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें