Jhunjhunu:राजस्थान के झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे का कारोबार पकड़ा है. यह कारोबार कोई और नहीं बल्कि दो हिस्ट्रीशीटर सगे भाई अपने साथियों के साथ कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाने के कांस्टेबल आनंद मान को सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर में एक मकान पर आईपीएल (IPL betting) का सट्टा लिखा जा रहा है. जिस पर पुलिस मकान पर पहुंची तो उसके बाहर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर देशबंधु व उसका साथी इमरान घर के बाहर निगरानी कर रहे थे. जबकि अंदर हिस्ट्रीशीटर का भाई विश्व बंधु और विवेक राहड़ सट्टा लिख रहे थे.


ये भी पढ़ें-Jaipur: फागी में गैंगवार व कार जलाने का मामला, 200 जवानों ने रातभर चलाया सर्च अभियान.


पुलिस ने जैसे ही देशबंधु और इमरान को दबोचा, वैसे ही अंदर तक पुलिस कार्रवाई की आवाज पहुंच गई. जिसके बाद कोतवाली थाने का दूसरा हिस्ट्रीशीटर देशबंधु का भाई विश्वबंधु और उसका साथी विवेक राहड़ एक छत से दूसरे छत होते हुए भागने में सफल हो गए.


पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल, स्पीकर, लैपटॉप दो माउथपीस समेत लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है. मौके से 92 सट्टेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. आपको बता दें कि देशबंधु और विश्वबंधु दोनों सगे भाई हैं, जो आदतन बदमाश है. 


ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: अगले 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा मानसून.


वहीं गिरफ्तार देशबंधु और इमरान के अलावा विश्व बंधु और विवेक ये चारों चोरी के आरोप में पिछले साल दिसंबर में हुई तोड़फोड़ के मामले में भी वांछित है.


Report-Sandeep Kedia