Jaipur: फागी में गैंगवार व कार जलाने का मामला, 200 जवानों ने रातभर चलाया सर्च अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan990016

Jaipur: फागी में गैंगवार व कार जलाने का मामला, 200 जवानों ने रातभर चलाया सर्च अभियान

पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: जिले के फागी में बजरी माफिया (Bajri Mafia) और नाकेदारों के बीच गैंगवार (Gangwar) व कार जलाने के मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 200 जवानों की टीम बनाकर गांवों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी है. जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर 17 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: अगले 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा मानसून

आपको बता दे कि फागी क्षेत्र में बजरी लीज धारकों व नाकेदारों के बीच गैंगवार और कार जलाने की घटना के बाद एसपी शंकर दत्त शर्मा (SP Shankar Dutt Sharma) फागी पहुंचे और आरोपियों (Accused) की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. जयपुर ग्रामीण एसपी ने मामले को गम्भीरता से लिया था.

यह भी पढ़े- अब समय पर मिलेगा किसानों को दुर्घटना और जीवन बीमा योजना का लाभ, सरकार ने की ये नई व्यवस्था

दूदू डीएसपी अशोक सिंह चौहान (Ashok Singh Chauhan), दूदू, फागी समेत 6 थानों की पुलिस की टीमों ने गांवों-गांवों में जाकर दबिश दी. इसके बाद पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन भी वाहन जब्त किए है.

Report: AMIT YADAV

Trending news