Phulera: युवा कुलदीप गंगवाल ने जन्मदिन के अवसर पर अनोखी मिसाल पेश की. पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने कुलदीप गंगवाल की इस पहल की सराहना की. आज के युवा वर्ग को वेस्टर्न कल्चर को त्याग कर भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किशनगढ़ रेनवाल कस्बे में आज जैन औषधालय अस्पताल में एक पुनीत कार्य का आयोजन किया गया. इस पुनीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल और चिकित्सक जगन्नाथ पारीक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया. 


समाजसेवी मुकेश जैन ने बताया कि नि:शुल्क आंवला मुरब्बा वितरण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर आज की पीढ़ी वेस्टर्न कल्चर को पसंद करती हैं. वहीं, हमारे पूर्वज और बुजुर्ग आयुर्वेद को अपनाते थे, जिसके चलते लंबी उम्र तक अच्छा स्वास्थ्य पाते थे.  


आज कुलदीप गंगवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जनहित एवं परोपकार कार्य का आयोजन करवाकर अच्छा कार्य किया है. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी खुशी के आयोजनों पर गौ सेवा और मानव सेवा जरूर करें. आंवले के मुरब्बे लोगों का स्वास्थ्य सही रहेगा. इस कार्यक्रम में असहाय और गरीब तबके के लोगों को आंवला मुरब्बा के डिब्बे वितरण किए गए हैं. 


कुलदीप गंगवाल के जन्मदिन के अवसर पर 150 आवले का मुरब्बा डिब्बे वितरण किए. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, मुकेश जैन, महेंद्र पाटनी,पंकज गंगवाल, मीरा देवी, सुनीता, सोनम, कमला देवी, सरोज देवी ,जगनाथ पारीक, रामनिवास पारीक, ओमप्रकाश कुमावत, सीताराम यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 


Reporter- Amit Yadav 


यह भी पढे़ंः Merta city : युवक ने किया सुसाइट, पुलिस का सुसाइट नोट दिखाने से इनकार


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें