Phulera: रेनवाल थाना पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए कलयुगी मां को हिंगोनिया ग्राम से गिरफ्तार किया है. कलयुगी मां ज्योत्सना उर्फ अंबिका से पूछताछ में पता चला कि अवसाद में होने के कारण बड़ी बेटी मुस्कान की गला दबाकर हत्या की थी, जिसे पुलिस ने आरोपी महिला को जयपुर कोर्ट में पेश किया वहा से महिला को जेल भेज दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना इलाके के सुंदरपुरा गांव में एक कलयुगी मां द्वारा अपनी तीन साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला द्वारा अपना जुर्म कबूल किए जाने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार रेनवाल थाना इलाके के सुंदरपुरा गांव में एक कलयुगी मां द्वारा अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया था.


साथ ही जिस पर रेनवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा, सांभर डीवाईएसपी लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर ने आरोपी मां ज्योत्सना उर्फ अंबिका उम्र 24 वर्ष निवासी सुंदरपुरा को हिंगोनिया से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस द्वारा की गई बड़ी पूछताछ के बाद आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि काफी अवसाद में होने के कारण उसने अपनी बड़ी बेटी मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी थी.


एक माह पहले हुआ प्रसव, ज्यादा दूर नहीं जा सकी
हत्या की आरोपी ज्योत्सना की शादी करीब चार साल पहले सोमपाल वर्मा के साथ हुई थी. वह मूलत: उड़ीसा की रहने वाली है. उसकी बड़ी बेटी मुस्कान तीन साल की थी. वहीं एक माह पहले 13 सितंबर को ज्योत्सना के दूसरी बेटी हुई थी. पति भिवाड़ी में टाइल लगाने का काम करता है. वह एक सप्ताह पहले ही काम पर गया था. घर पर अकेली रहने के कारण ज्योत्सना अवसाद में रहती थी और इसी कारण दोबारा बेटी होने पर उसने अपनी बड़ी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद ज्योत्सना पैदल ही वहां से रवाना हो गई, लेकिन 1 माह पूर्व ही ऑपरेशन से डिलीवरी होने के कारण वह ज्यादा दूर पैदल नहीं जा सके. गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर हिंगोनिया जाते-जाते पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.


पहले भी किया हत्या का प्रयास
मृतका मुस्कान के दादा जगदीश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 13 सितंबर को ज्योत्सना ने दूसरी बेटी को जन्म दिया. 18 सितंबर को उसे अस्पताल से घर लेकर आए थे, लेकिन अगले दिन ज्योत्सना ने गुस्से में आकर बड़ी बेटी मुस्कान का गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन रोने की आवाज सुनी तो उसे छुड़ाया. जगदीश एक आंख से अंधा है और दूसरी आंख में तकलीफ होने के कारण गुरुवार अलसुबह वह आंखों का इलाज कराने कालवाड़ के निजी अस्पताल में गया था. इसी का फायदा उठाकर अवसाद ग्रस्त ज्योत्सना ने मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी.


Reporter: Amit Yadav


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Gold-Silver Price Update: धनतेरस से पहले सस्ता हो गया सोना-चांदी, फटाफट उठा लें लाभ, जानिए कितना हुआ सस्ता ?


शर्मनाक: भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील Video, ब्लैकमेल कर करता रहा इज्जत तार-तार