Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना कीमतों में 250 से 300 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे रहा है, वहीं सोना जेवराती भी आज की गिरावट के साथ 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर से नीचे रहा है. चांदी की चमक भी अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव की कमी के असर फीकी पड़ी है. चांदी आज 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट पर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


सोना कीमतों में 300 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 50,700 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 48,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
57 हजार 700 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


विदेशी निवेशकों की दूरी, अमेरिकी फेडरल बैंक की आर्थिक नीतियों और अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव में कमी का साफ असर कीमती धातुओं पर है. अमेरिकी फेडरल बैंक अगर अपनी समीक्षा में बैंक ब्याज दर बढ़ाता है, तो आने वाले दिनों में ब्याज का भार बढ़ना तय है. आज सोना कीमतों में सभी सेगमेंट में 250 से 300 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट पर रहा.


जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 50 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 48,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.


साथ ही चांदी कीमतों में हल्की गिरावट रही, कीमतें आज 57 हजार 700 रुपए प्रति किलो रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट पर रही. चांदी की थोक मांग में भी कमजोर रही. आपको बता दें कि घरेलू बाजार में भी नवरात्र के बाद तेजी आने की संभावना है.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर


कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..


Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?