Sikar Crime : राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 27 दिन पहले पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपी गढ़टकनेत गांव के दिनेश कुमार ने पहले नाबालिग को नशीली कचौड़ी खिलाई जिसे खाकर वो बेहोश हो गई. पीड़िता के मुताबिक जब उसे होश आया तो उसने खुद को चौमूं में एक कमरे में पाया. जहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाईयों को लाठी डंडों से पीटा


पुलिस ने पीड़िता के बयान के बाद पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक को जब्त किया गया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.


Report : Ashok Shekhawat