धौलपुर जिले के सरमथुरा (Sarmathura) क्षेत्र में चचेरी बहिन के साथ छेड़छाड़ (Molestation) का विरोध करना दो भाईयों को भारी पड़ गया. आरोपियों ने एक राय होकर दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Trending Photos
Dholpur : राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा (Sarmathura) क्षेत्र में चचेरी बहिन के साथ छेड़छाड़ (Molestation) का विरोध करना दो भाईयों को भारी पड़ गया. आरोपियों ने एक राय होकर दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यहां भी पढ़ें : कमरे में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस
मामला सरमथुरा थाना इलाके के गांव सुनकई (Sunkai) का हैं. जहां खेत पर काम करके लौट रहे दो भाईयों को गांव के ही 10-12 लोगों ने लामबंद होकर घेर लिया. और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया. अचानक हुए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें परिजनों ने सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत के चलते दोनों को धौलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों घायल भाईयों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center)में इलाज चल रहा हैं.
यहां भी पढ़ें : शिक्षक ने 12वीं के छात्र को पीटा, ऐसा मारा कि कान का पर्दा ही फट गया
घायल 35 वर्षीय विजय मीणा पुत्र रामसहाय मीणा ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही भवानी सिंह और उसके साथियों ने, उसकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ की थी . जब घटना का विरोध किया गया तो आरोपी पक्ष बौखला गया. इसके बाद वह और उसके परिवार का सदस्य 40 वर्षीय केशव पुत्र शंकरलाल मीणा खेतों से काम कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान भवानी सिंह पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर खेतों पर पहुंचे. और लाठी डंडो से अधमरा होने तक पीटा गया. और फिर सभी आरोपी फरार हो गए. पीड़ित पक्ष ने एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
Report : Bhanu Sharma