IND vs AUS T20 Series: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच नई जंग का आगाज होने जा रहा है. अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं. बता दें, कि टीम इंडिया 23 नवंबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाली 5 मैचों की भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज की मेजबानी करेगी.
 
दो टीमों के बीच सीरीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवा टीमों के बीच 5 मौचों की एक सीरीज होने वाली है, क्योंकि अहम खिलाड़ियों को विश्व कप के बाद आराम दिया गया है. बताया जा रहा है, कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा सहित स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. जबकि मैथ्यू वेड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान के तौर पर चुना गया है, भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को युवाओं नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में हम आपको इस सीरीज से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं, इसके साथ ही बताएंगे कि आप इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को कहां और कब देख सकते हैं. आइये जानते हैं.



इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज वेन्यू (IND vs AUS T20 Series Venue)
5 मैचों की टी20 सीरीज के वेन्यूं विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, हैदराबाद और विदर्भ हैं.


कहां देखें इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज? (IND vs AUS T20 Series Live Telecast)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज को आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं, इसके साथ ही फैंस इसे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी देख सकते हैं.


इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल (IND vs AUS T20 Schedule)
23 नवंबर- विशाखापटनम
26 नवंबर- तिरुवनंतपुरम
28 नवंबर- गुवाहाटी
1 दिसंबर- नागपुर
3 दिसंबर- हैदराबाद


ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्क्वाड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा , डेविड वार्नर.


इंडिया टी20 सीरीज स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.