Special Trains List 2024:​ रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार के चलते लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है.उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. ये ट्रेनें जयपुर सहित जोधपुर,अजमेर और बीकानेर आदि शहरों से दक्षिण भारत,बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए चलाई जाएंगी. कौनसी हैं स्पेशल ट्रेनें,क्या रहेगा शेड्यूल.


लंबी वेटिंग से यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मियों के अवकाश के दिनों में आमतौर पर शहरवासी भ्रमण के लिए प्लानिंग करते हैं. एक तरफ जहां बुजुर्ग परिवारजन धार्मिक महत्व के तीर्थ स्थलों के भ्रमण को वरीयता देते हैं.वहीं, बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने वालों की चाहत पर्यटन स्थलों के भ्रमण की रहती है.लेकिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ी हुई है.


उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रिंसिपल सीओएम मदन देवड़ा और प्रिंसिपल सीसीएम नरसिंह ने जयपुर सहित चारों मंडलों के क्षेत्राधिकार में आने वाले स्टेशनों से होते हुए यूपी,बिहार,असम सहित विभिन्न राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.इसमें रेलवे ने पहली बार अयोध्या होते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है.हालांकि यह ट्रेन सिर्फ एक बार ही चलाई जाएगी.


 यह ट्रेन एनएफ रेलवे द्वारा चलाई जा रही है और रैक भी इसी रेलवे का है,उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित अन्य मंडलों द्वारा अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की मांग की गई है.लेकिन अभी तक रेलवे ने ट्रेन नहीं चलाई है.सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि फिलहाल रेलवे प्रशासन ने 7 स्पेशल ट्रेनों का निर्णय लिया है,जो अलग-अलग दिनों में चलाई जा रही हैं.



इन ट्रेनों का किया जा रहा संचालन


- 06219/06220 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
- बैगलुरू से 22 अप्रैल शाम 4:30 बजे, जोधपुर से 27 अप्रैल रात 11 बजे चलेगी
- 03281/03282 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल
- दानापुर से 17 व 24 अप्रैल रात 9:45 बजे, बीकानेर से 20 व 27 अप्रैल दोपहर 3:15 बजे चलेगी
- 05616/04717 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल
- गुवाहाटी से 15 अप्रैल शाम 6 बजे, श्रीगंगानगर से 21 अप्रैल दोपहर 1:55 बजे चलेगी
- 04707/04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल
- बीकानेर से 14 व 21 अप्रैल दोपहर 12:15 बजे, दरभंगा से 15 व 22 अप्रैल रात 11:30 बजे चलेगी
- 04809/04810 भगत की कोठी( जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-भगत की कोठी
- भगत की कोठी 21 व 27 अप्रैल सुबह 5:15 बजे, बेंगलूरु से 23 व 29 अप्रैल शाम 4:30 बजे चलेगी
- 09609/09610 मदार-हावडा-मदार स्पेशल
- मदार से 14 व 21 अप्रैल सुबह 8:30 बजे, हावड़ा से 16 व 23 अप्रैल दोपहर 3 बजे चलेगी
- 04811/04812 भगत की कोठी-कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल
- भगत की कोठी से 18 व 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे चलेगी
- कोयम्बटूर से 22 अप्रैल व 1 मई को रात 2:30 बजे चलेगी


यह ट्रेन अब 13 जून तक संचालित होगी


महाराष्ट्र आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने अजमेर से दौड़ के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया है. यह ट्रेन अब 13 जून तक संचालित होगी. इससे रेल यात्रियों को पुणे जाने के लिए विकल्प मिल सकेगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन प्रयास कर रहा है कि अधिकांश रूटों पर स्पेशल ट्रेनें संचालित कर यात्रियों को राहत दी जा सके. स्पेशल ट्रेन के जरिए न केवल यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल पा रही है,बल्कि साथ ही उनके लिए यात्रा भी सुलभ हो गई है.


 ये स्पेशल ट्रेनें ऐसे रूटों पर भी चलाने की कवायद की जा रही है,जिन रूटों पर पहले से नियमित ट्रेनें नहीं हैं. रेलवे प्रशासन आगामी दिनों में यात्रियों की मांग को देखते हुए कुछ अन्य स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर सकता है. माना जा रहा है कि जयपुर से अयोध्या और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के लिए भी ट्रेनें चलाई जा सकती है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट आज मुरारी लाल मीणा के समर्थन में करेंगे जनसभा,डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा का यहां होगा संबोधन


रिपोर्टर- काशीराम चौधरी