Indian Railways News : ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) ने उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway), पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) और नॉर्थ ईस्ट रेलवे (North Eastern Railway) में हुए जोनल अधिवेशन में रेलकर्मियों को आगामी रेल हड़ताल के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.


रेलकर्मी करेंगे रेल हड़ताल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और सहायक महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल ने रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन देने के लिए सिफारिश की है. इस हिसाब से केन्द्र सरकार को रेलकर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देना चाहिए.


8 से 11 जनवरी को देशभर में रेलकर्मी भूख हड़ताल करेंगे


हालांकि हड़ताल से पहले रेलकर्मियों द्वारा भूख हड़ताल करके संदेश दिया जाएगा. 8 से 11 जनवरी तक जयपुर, दिल्ली, गोरखपुर, इज्जतनगर सहित देशभर में रेलकर्मी भूख हड़ताल करेंगे. अगर इसके बाद भी केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करती है, तो सरकार को नोटिस देकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी.


OPS लागू को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल 


नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के वार्षिक अधिवेशन में हड़ताल को लेकर मंथन किया गया. वहीं नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन के 63वें वार्षिक अधिवेशन में लगातार 63वीं बार केएल गुप्ता महामंत्री और बसंत लाल चतुर्वेदी को 10वीं बार केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया.


वहीं बीएन सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, एके द्विवेदी, अतुल कुमार सिंह उपाध्यक्ष, ओंकार नाथ सिंह संयुक्त महामंत्री और विनय कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया.