Jaipur: इजिप्ट में होने वाली प्रथम आईएचएफ फोर-ए-साइड व्हीलचेयर हैंडबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप-2022 के लिए चयनित भारतीय व्हीलचेयर हैंडबॉल टीम मुंबई से रवानगी के बाद मिस्र पहुंच गयी. इस चैंपियनशिप में भारत की 10 सदस्यीय टीम भाग लेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव और महासचिव डा.तेजराज सिंह ने बताया कि इजिप्ट में प्रथम आईएचएफ फोर-ए-साइड व्हीलचेयर हैंडबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन मिस्र में आगामी 22 से 25 सितंबर तक किया जा रहा है.


यह भी पढे़ं- राजस्थान विधानसभा में मंत्री मुरारीलाल मीणा ने पेश किया कृषि उपज मंडी विधेयक, ध्वनिमत से पारित


इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के दल प्रमुख डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय बनाए गए हैं. उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन की शुभकामना के साथ बताया कि भारतीय व्हीलचेयर हैंडबॉल टीम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है. इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय टीम को असिस्टेंट कलेक्टर (कस्टम) सुजाता सीटी ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया. व्हीलचेयर हैंडबॉल में पुरुष और महिला हैंडबॉल खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं.


भारतीय व्हीलचेयर हैंडबॉल टीम 
सुचित्रा परीदा, मीनाक्षी हरिचंद्र जाधव, गीता पन्नालाल चौहान, जावेद रमजान चौधरी, रमेश शनमुगम, कोटेश्वर रामव्रत, सुरेश कुमार कार्की, सुधांशु पिंटू पटेल, अजीत कुमार शुक्ला, अनिल कुमार काछी.
टीम ऑॉफिशियल 
मुख्य कोच : आनंद बाजीराव माने, सहायक कोच : लुईस जार्ज मेप्रथ, 


मैनेजर : हरजीत कौर सिंह, सहायक मैनेजर कपिल कैलाश अग्रवाल,


ऑफिशियल : साईकृष्णा हथांगडी,  दल प्रमुख : डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय