REET Exam 2021: Jaipur संभाग में सुबह से लेकर शाम तक `नेटबंदी`
26 सितंबर से प्रदेश में सबसे बड़ी परीक्षा रीट (REET Examination) का आयोजन होने जा रहा है.
Jaipur: प्रदेश में 26 सितंबर से रीट की परीक्षा (REET Examination) होने जा रही है. रीट परीक्षा के लिए करीब 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए संभागीय आयुक्त परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने को लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांग रहे थे.
यह भी पढ़ें-Delhi में प्रियंका-राहुल के साथ Pilot की मुलाकात पर खाचरियावास ने दिया यह Reaction
रीट परीक्षा को लेकर कल जयपुर संभाग में सुबह से लेकर शाम तक 'नेटबंदी' रहेगी. यह जयपुर महानगर क्षेत्र को छोड़कर जयपुर जिले में नेटबंदी रहेगी, जयपुर ग्रामीण में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक नेट की सेवा बंद कर दी जाएगी. वहीं, अलवर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रहेगा इंटरनेट बंद रहेगा, दौसा में सुबह 6 से शाम 6 बजे इंटरनेट बंद रहेगा, झुंझुनूं में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी रहेगी और सीकर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इसके अलावा बीकानेर संभाग में भी सुबह से लेकर शाम तक नेटबंदी रहेगी.
यह भी पढ़ें-Chomu में ब्लैकमेल करने वाला गिरोह सक्रिय, नगर पालिका चेयरमैन को बनाया शिकार
बता दें कि राज्य सरकार (State Government) ने प्रदेश में इंटरनेट बंद करने का फैसला संभागीय आयुक्तों पर छोड़ा था, वहीं विभाग की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने आदेश जारी किए हैं, जिसके अनुसार रीट एग्जाम के दौरान जयपुर संभाग में इंटरनेट बंद रहेगा.