IPL 2023 LSG VS RR: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर में आईपीएल का पहला मुकाबाल 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइन्ट्स के बीच खेला जाएगा. इस बार जयपुर में होने वाला आईपीएल काफी खास रहने वाला है. जहां खेल के साथ-साथ मनोरंजन का भी फुल तड़का लगेगा. 19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जयपुर पहुंच चुकी है और मंगलवार शाम से दोनों ही टीमें स्टेडियम पर अभ्यास करेगी. जयपुर में होने वाले आईपीएल मुकाबलों के लिए एसएमएस स्टेडियम को पिंक थीम पर सजाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जयपुर में रामप्रताप मीणा की मौत का मामला, 4 और वीडियो आए सामने, धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा के भाई


पूरी तरह से तैयार स्टेडियम
करीब तीन साल बाद जयपुर में आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर होगा. इस बार जयपुर में होने वाला आईपीएल काफी रोचक रहेगा और मैच के लिए स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. गुलाबी नगर में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान इस बार एंटरटेनमेंट का फुल तड़का होगा .


IPL  के लिए की अलग व्यवस्था
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल को और रोचक बनाने के लिए बच्चों के लिए फूड एण्ड फन कार्निवल रखा है, जहां खेल के साथ बच्चों को फुल मस्ती मिलेगी . इस मौके पर जैसलमेर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और आईपीएल जयपुर मीडिया प्रभारी विमल शर्मा ने बताया कि इस बार जयपुर में होने वाले आईपीएल मुकाबलों के प्रसारण के लिए ब्रॉडकास्टर का सबसे बडा दल पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से निर्देश दिए गए थे जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ब्रॉडकास्ट की अलग से व्यवस्था की गई है.


पहली बार स्टेडियम आ रहे दर्शकों को खेल के साथ फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा. बच्चे इसका पूरा आनन्द ले सकें. मैदान के आउटर एरिया में चारों ओर किड्स कार्निवल होगा. इसमें बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स होंगे और खाने के लिए लजीज पकवान होंगे. मैदान के बाहर मेले जैसा माहौल होगा. उन्होंने कहा कि इस बार हमने फूड जोन में भी नया किया है. पहले हर स्टेंड्स पर खाने की व्यवस्था की जाती थी, वहीं इस बार फूड ट्रक खड़े किए. 


12 भाषाओं में होगी कमेंट्री
आईपीएल मैचों का हिन्दी और अंग्रेजी के साथ एक दर्जन से ज्यादा भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए टेलीविजन और डिजिटल के लिए अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग कमेंट्री टीमें बनाई. गई हैं. हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ ही मराठी, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलगु और पंजाबी समेत अन्य भाषाओं में कमेंट्री होगी.


दिग्गज करेंगे कमेंट्री
 टेलीविजन के लिए अंग्रेजी में कमेंट्री के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, केविन पीटरसन, आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, आरोन फिंच, टाम मूडी, डेविड हसी और स्टीवन स्मिथ, इंग्लैंड के पाल कालिंगवुड और न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी आ रहे हैं, वहीं हिन्दी में दिग्गज क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और महिला क्रिकेटर मिताली राज जैसे नामी खिलाड़ी कमेंट्री करेंगे. इसके अलावा क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, जहीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुम्बले, रोबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा और सबा करीम जैसे खिलाड़ी कमेंट्री करते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- जालोर में जानें किन तीन मांगों को लेकर जारी है धरना, आखिर किन राजनीतिक चेहरों के दबाव से प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई​