Jhunjhunu: झुंझुनूं के भड़ौंदा कलां गांव में बाल विवाह की सूचना पर पुलिस पहुंची और महज कागजी कार्रवाई कर मामले के रफा दफा कर दिया. मामले में पुलिस और प्रशासन के बयानों में भी अलग अलग बात कही जा रही है जिससे ये मामला संदिग्ध लग रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल कल रात को चाइल्ड लाइन 1098 पर शिकायत की गई कि भड़ौंदा कलां गांव में एक 17 साल की लड़की की शादी की जा रही है. बारात भी आ गई है. जिस पर झुंझुनूं एसडीएम शैलेश खैरवा ने प्रतापपुरा पटवारी को मौके पर भेजा. पटवारी ने जाकर देखा तो शादी की पूरी तैयारी थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में भी बाकायदा लिखा कि शादी की पूरी तैयारी थी. लेकिन उनके जाने से पहले से ही सब तितर बितर हो गए और सामान समेटा गया. जिसके बाद पटवारी ने लड़की से पूछताछ की कोशिश की और इसी दरमियानबगड़ पुलिस पहुंची और कहा कि जब परिजन कह रहे है कि ये दशोठन का कार्यक्रम है तो इनसे लिखित में लेकर रिपोर्ट बना देंगे. माहौल को भापते हुए रिपोर्ट को कागजों तक सीमित कर पुलिस और पटवारी वहां से चले गए.


ये भी पढ़ें: शर्मसार: अदंर मोर्चरी में लाश करती रही अंतिम संस्कार का इंतजार, बाहर प्रोपर्टी को लेकर लड़ता रहा परिवार


मामले पर उठते सवाल


  • पटवारी और पुलिस ने लड़की से पूछताछ क्यों नहीं की ?

  • लड़की से मुलाकात करते तो सच सामने आ जाता ?

  • केवल पाबंद करना ही कार्रवाई तक सीमित है क्या ?

  • इस तरह प्रदेश में बाल विवाह रूकेंगे क्या ?

  • ​महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के प्रभार वाले जिले में ये हालात, तो अन्य जिलों में कैसे हालात होंगे ?


रिपोर्ट- संदीप केड़िया