Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस देशभर में अपने सभी दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी, लेकिन प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर हाल ही में राजस्थान की 25 सीटों को लेकर राजधानी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और सचिन पायलट भी शामिल हुए. सुत्रो के अनुसार इस बैठक में शामिल हुए दोनों नेताओं ने पार्टी हाईकमान से इशारों-इशारों में ही यह कहने की कोशिश की है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. गौरतलब है कि इस बैठक में बिमारी के चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल नही हुए थे.




विधानसभा चुनावों के बाद से ही कांग्रेस देशभर में अपने वरिष्ठ दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है. इसी के चलते सभी दिग्गज नेताओं को अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए कहा गया है. कई प्रदेशो के दिग्गज नेताओं को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भी यही संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में रहकर लोकसभा की तैयारी करे. 


जानकारों के अनुसार लेकिन प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से कतरा रहे है. कांग्रेस हाईकमान खासतौर से पूर्व मुख्ममंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, हरीश चौधरी, शांति धारीवाल को चुनाव लड़ाना चाहता है.




राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को कांग्रेस वॉर रूप में स्क्रीनिंग कमेटी की यह पहली बैठक थी,इस बैठक में सबसे पहला सुझाव भी यहीं था कि इस बार राजस्थान के 13 दिग्गज नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाए. 


इसी बीच सोशलमीडिया पर भी राजस्थान के दिग्गज नेताओं की एक सूची भी वायरल हुई, जिसमें पूर्व मुख्ममंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, हरीश चौधरी, शांति धारीवाल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय,नरेंद्र बुडानिया, बृजेन्द्र ओला, रफीक खान, अशोक चांदना, मुरारी मीणा, हरीश चौधरी, हरेंद्र मिर्धा, मुकेश भाकर के नाम शामिल थे. लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कई नेताओं पर फिर से भरोसा करने जा रही है जिसमें अर्जुन बामणिया, दयाराम परमार, रतन देवासी, हरिश्चंद्र मीणा, दिव्या मदरेणा पर लोकसभा में दावं लगा सकती है.


यह भी पढ़ें:बीजेपी के दो राज्यसभा प्रत्याशियों में एक कर चुके हैं बागवत, जानिए दोनों के बारे में