Jaipur: ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी एस.आई.यू. इकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुए जगदीश मीणा, कानिस्टेबल बेल्ट नं. 588, पुलिस थाना नागल राजावतान, जिला दौसा को परिवादी से 1 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हाथों गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर आंदोलन शुरू, उपेन यादव ने की ये मांग


एस.आई.यू. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की उसके विरुद्ध पुलिस थाना नागल राजावतान में दर्ज प्रकरण में FIR लगाने की एवज में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, पुलिस निरीक्षक एवं जगदीश मीणा, कानिस्टेबल बेल्ट नं. 588 पुलिस थाना नागल राजावतान, जिला दौसा द्वारा 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- बहन-भाई की हत्या कर थाने पहुंचा युवक, कहा-मैने मार दिया...लाश उठवा लो


जिस पर एसीबी एस.आई.यू. इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज पुलिस उप अधीक्षक परमेश्वर लाल, रघुवीर शरण पुलिस निरीक्षक द्वारा कार्रवाई की गई. आरोपी कांस्टेबल को परिवादी से दौसा में लालसोट रोड पर स्थित होटल पर 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा पुलिस निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध है जिसकी जांच जारी है.