जयपुर के सदर थाना इलाके में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. आज तड़के इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सोनू नाम के युवक और पूनम नाम की युवती की हत्या कर हत्यारा थाने आ पहुंचा.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के सदर थाना इलाके में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. आज तड़के इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सोनू नाम के युवक और पूनम नाम की युवती की हत्या कर हत्यारा थाने आ पहुंचा. पुलिस के सामने कहा कि मैने दोनों को मार दिया, लाश उठवा लेना.
यह भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर आंदोलन शुरू, उपेन यादव ने की ये मांग
तड़के जब वह थाने पहुंचा और बयान दिए तो पुलिसवालों के पैरों तले जमीन सरक गई. हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस अफसरों ने मौके के लिए दौड़ लगा दी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया है. पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सोनू के सिर पर गंभीर वार किए गए और पूनम के सिर में भी धारदार हथियार से कई बार चोट की गई है.
यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना, अमित शाह को लेकर कह डाली यह बड़ी बात
दोनों के खून से सने शव पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाला और दोनों मृतक मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों किराये से रह रहे थे. हत्यारा पूनम से एक तरफा प्यार किया करता था उससे शादी करना चाहता था और जब पूनम ने उसका विरोध किया तब हत्यारे ने पूनम के माता-पिता के काम पर जाने के बाद उसके कमरे में घुस पूनम और उसके भाई सोनू की निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और हत्यारे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.