Jaipur news : देश में आये प्याज के दाम में बड़े उछाल ने लोगों को परेशान कर दिया है. मंडियों में प्याज की आवक घटते ही इसके भावों में बढ़ोतरी हो गई है.30 अक्टूबर  को देश के बाजार में प्याज ₹90 किलो बिका और बहुत जल्द प्याज का दाम शतक पार कर जाएगा.दुकानदारों को यह अंदेशा है कि  जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से करीब 20 दिन पहले कृषि मंडी में 15 से 20 रुपए किलो प्याज के भाव थे जो आज करीब 50 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. मंडी व्यापारी इसके पीछे कारण बता रहे हैं कि महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की 200 टन तक आवक कम होने से भावों में बढ़ोतरी हुई है.बताया जा रहा है की नासिक इलाके में ही अब प्याज का स्टाॉक रह गया, ऐसे में वो अभी बेचने के लिए कम निकाल रहे हैं.


इसे भी पढ़े : राजस्थान के कई इलाकों में गुलाबी ठंड शुरू, इन हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश!


अलवर से निकला प्याज
मुहाना आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने बताया कि अलवर का प्याज निकलने लग गया है और दो हफ्ते में जयपुर तक भी आवक शुरू हो जाएगी.जिसे उम्मीद है कि भावों में गिरावट देखने को मिलेगी. अभी महाराष्ट्र से 100 टन, कर्नाटक से 100 टन,जयपुर आसपास से 50, जोधपुर से 100 टन, और  एमपी से 50 टन प्याज की रोजाना आवक हो रही है.अलग-अलग राज्यों से आवक शुरु हो गई है,जिसे दिवाली तक आवक बड़ जाएगी.


इसे भी पढ़े : दर्शन कर लौट रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर,दंपति की मौत