AIPC राजस्थान ने महंगाई के खिलाफ निकाला मार्च, मंत्री Khachriyawas ने दिया बड़ा बयान
मार्च में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachriyawas), एआईपीसी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora), एआईपीसी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष रुक्मणी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Jaipur: देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) के विरोध में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही है. इसको लेकर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (All India Professional Congress) की राजस्थान इकाई में साईकिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया.
यह भी पढे़ं- महंगाई और पेट्रोलियम की कीमतों को लेकर Congress का हल्ला बोल, निकाली गई साइकिल रैली
साइकिल मार्च में ऊंट गाड़ी से चलते कार्यकर्ताओं ने महंगाई से उनके घर के बजट पर बढ़ रहे असर को बताया. पैदल मार्च में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachriyawas), एआईपीसी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora), एआईपीसी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष रुक्मणी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- बेरोजगारों के लिए CM Gehlot का बड़ा बयान- सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती, यह असंभव है
साइकिल मार्च में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है. केंद्र सरकार (Central Government) महंगाई को रोकने में नाकाम रही है. पेट्रोल डीजल के भाव जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद कम थे तो टैक्स लगाकर इन्हें महंगा किया गया. इसके मुकाबले राजस्थान सरकार ने वैट में कमी की.
वहीं, राजीव अरोड़ा ने कहा कि जब तक महंगाई कम करने के प्रयास केंद्र सरकार नहीं करेगी विरोध जारी रहेगा. रुकमणी कुमारी ने कहा कि महंगाई से सभी त्रस्त है, खासतौर पर महिलाओं के लिए अपना घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया है. यह लड़ाई लंबी चलेगी केंद्र सरकार को झुकना होगा.