बेरोजगारों के लिए CM Gehlot का बड़ा बयान- सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती, यह असंभव है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan943396

बेरोजगारों के लिए CM Gehlot का बड़ा बयान- सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती, यह असंभव है

सीएम ने कहा है कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, सब को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. सीएम ने कहा बेरोजगार युवक सरकार पर सरकारी नौकरी के लिए दबाव बनाते हैं लेकिन सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती, यह असंभव है. 

सीएम ने कहा है कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, सब को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है.

Jaipur: एक तरफ राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी नौकरियों के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली (Delhi) तक युवा बेरोजगार धरना दे रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने युवाओं से केवल सरकारी नौकरी इच्छा रखने की बजाय के स्किलिंग पर काम कर आत्मनिर्भर (Self dependent) बनने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें- Congress के बयानवीरों को Govind Singh Dotasra की दो टूक चेतावनी, बोले- होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा है कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, सब को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. सीएम ने कहा बेरोजगार युवक सरकार पर सरकारी नौकरी के लिए दबाव बनाते हैं लेकिन सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती, यह असंभव है. 

यह भी पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में पद कम करने मामला, वंचित अभ्यर्थियों पहुंचे शिक्षा मंत्री के आवास पर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह सही है कि राजस्थान (Rajasthan) नहीं बल्कि पूरे देश में बेरोजगारी (Unemployment) बढ़ रही है. बेरोजगारी सरकारों के समक्ष एक बड़ी चुनौती है लेकिन युवाओं को केवल सरकारी नौकरी की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि वह स्वरोजगार बने उन्हें आत्मनिर्भर बनना चाहिए वे व्यापार कैसे करें. इस बारे में उन्हें सोचना चाहिए. 

राजस्थान सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए कई प्रयास कर रही
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि कि सरकारी नौकरी को लेकर युवाओं में क्या स्थिति है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजार नौकरी के लिए 8 लाख फार्म भरे जाते हैं. सरकारी नौकरी में बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा हो गई है. नौकरी पाने वाले युवा कम होते हैं, जो नौकरी नहीं हासिल कर पाते उनमें फ्रस्ट्रेशन होता है और एक उम्र निकलने के बाद वे ना टी इधर के रहते हैं, ना उधर के रहते हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए कई प्रयास कर रही है. 

युवाओं को लोन देने के लिए आएगी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 
बेरोजगार युवकों को पचास हजार तक का लोन देने के लिए शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्किल डेवलपमेंट की सभी योजनाओं को एक अंब्रेला के तहत लाने के निर्देश दिए हैं. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्किल डेवलपमेंट विभाग के अधिकारियों को कहा है कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सभी केवल वेंडर्स पर निर्भर नहीं रहा जाए बल्कि सभी बड़ी कंपनियों से संपर्क कर कार्य योजना तैयार की जाए. सीएम ने कहा राजस्थान में सरकार बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दे रही है लेकिन सरकार की मंशा है कि इन सभी बेरोजगार युवकों को स्किल डेवलपमेंट पर काम करना चाहिए ताकि आने वाले समय में वे आत्मनिर्भर बन सकें.

 

Trending news