बदलने जा रही है जयपुर एयरपोर्ट की सूरत, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
राजधानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur airport) रविवार रात 12 बजे बाद निजी हाथों में जा चुका है.
Jaipur: राजधानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur airport) रविवार रात 12 बजे बाद निजी हाथों में जा चुका है. आगामी 50 साल के लिए जयपुर एयरपोर्ट अडानी समूह का होगा, इसके बाद आगामी दिनों में एयरपोर्ट की छवि भी बदली-बदली सी नजर आएगी. इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी.
रात को एएआई एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बलहारा ने एक प्रतीकात्मक चाबी अडानी समूह (Adani Group) के मुख्य हवाईअड्डा अधिकारी विष्णुमोहन झा को सौंपी. इस मौके पर उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक डीके कामरा, कार्यपालक निदेशक जेवीसी पीपीपी के एनवी सुब्बारायडू, जयपुर सहित एएआई के निगमित मुख्यालय, दिल्ली और जयपुर एयरपोर्ट के प्रतिनिधि, एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ सहित स्टाफ मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें-झुंझुनू और सीकर में बालिकाओं को समझा जाता था बोझ, अब यही जिले बदल रहे पूरे देश की सोच
रात को एक छोटा कार्यक्रम एयरपोर्ट टर्मिनल में आयोजित हुआ और इस मौके पर अडानी समूह की ओर से विशेष रंगारंग रोशनी एयरपोर्ट पर की गई. सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर पूजा की जाएगी.
– अडानी समूह एयरपोर्ट अथोरिटी को प्रति घरेलू यात्री 174 रुपये का भुगतान करेगा.
– इंटरनेशनल यात्री के लिए 348 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
– अब अगले 50 वर्षों तक जयपुर एयरपोर्ट अडानी समूह के पास रहेगा.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून की विदाई, जानिए किन जिलों में बढ़ रहा तापमान
– अडानी समूह एयरपोर्ट अथोरिटी को प्रति यात्री भुगतान करेगा.
– एटीसी और नेविगेशन की व्यवस्था एयरपोर्ट अथोरिटी के पास ही रहेगी.
– हमेशा की तरह सुरक्षा पर निगरानी बीसीएएस ही करेगी.
– सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीएसआईएफ के पास ही रहेगी.