Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून की विदाई, जानिए किन जिलों में बढ़ रहा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1004451

Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून की विदाई, जानिए किन जिलों में बढ़ रहा तापमान

प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राज्य में अब मानसून (Monsoon) की लगभग विदाई हो चुकी है. इसलिए मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दिन और रात के तापमान में रही है. अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर से मानसून की विदाई हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- करीब ढाई हजार साल पुराना है मां शाकंभरी का ये मंदिर, जानिए माता का ये नाम पड़ने की अद्भुत कहानी

प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान
-अजमेर 23.4 डिग्री, भीलवाड़ा 22.9 डिग्री, वनस्थली 23.2 डिग्री
-अलवर 25.2 डिग्री, जयपुर 22.6 डिग्री, पिलानी 21.9 डिग्री
-सीकर 19.5 डिग्री, कोटा 24.9 डिग्री, स.माधोपुर 23.7 डिग्री
-बूंदी 29.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 22.7 डिग्री, डबोक 23.2 डिग्री
-बाड़मेर 24.9 डिग्री, जैसलमेर 23 डिग्री, जोधपुर 25.3 डिग्री
-फलौदी 26 डिग्री, बीकानेर 23.7 डिग्री, चूरू 21.8 डिग्री
-श्रीगंगानगर 23.2 डिग्री, धौलपुर 21.6 डिग्री, नागौर 22.4 डिग्री
-टोंक में 24.8 डिग्री दर्ज किया गया बीती रात का तापमान

यह भी पढ़ें- झुंझुनू और सीकर में बालिकाओं को समझा जाता था बोझ, अब यही जिले बदल रहे पूरे देश की सोच

तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी
मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होगी तो वहीं रात के तापमान में मिला जुला असर रहने के आसार है. बीते दिन बाड़मेर (Barmer News) के दिन का तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी के रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. जयपुर (Jaipur News) में भी पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है
मौसम के बदले मिजाज से बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सा विभाग (Health Department) द्वारा लगातार आमजन को स्वास्थ्य के लिए सर्तक रहने की बोला जा रहा है. साथ ही लोगों को मच्छरों आदि से बचने के लिए भी सर्तक किया जा रहा है. एसएमएस अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल, जेके लोन सहित अन्य बड़े अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की मरीजों की बढ़ोतरी हुई है.

Trending news