Jaipur: कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच आज छोटी काशी में मंदिरों के बंद कपाट के पीछे अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की गूंज सुनाई दी. कोरोना महामारी के बीच मंदिर प्रशासन ने पुरानी परंपराओं को कायम रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya पर किए गए दान से मिलता है अक्षय पुण्य, दूर होता है बुरा समय


जयपुर (Jaipur) के चारदीवारी में 300 साल पुराने निर्विकारेश्वर महादेव मंदिर में जलविहार की झांकी सजाई गई. कोरोना से लड़ने के लिए चारदीवारी में अक्षय तृतीया के मौके पर महामृत्युंजय का जाप किया गया.


यह भी पढ़ें- शुक्र के राशि परिवर्तन से जल्द बदल जाएगी आपकी Life, जिससे है सच्चा प्यार करें इजहार


सेवकों के अलावा मंदिर में प्रवेश निषेध
मंदिर के सेवक रामकृष्ण सैनी (Ramkrishna Saini) ने बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में सेवकों के अलावा बाहरी व्यक्तियो का प्रवेश नहीं दिया गया. सभी सेवको ने सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाकर महादेव की आराधना की. जल विहार की मनमोहक झांकी की श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शन किए. महामृत्युंजय जाप में संक्रमित इलाकों के लिए जल्द से जल्द सुरक्षित होने की कामना की. 


मंदिर नहीं जा पाए, घर-घर झांकी सजी झांकी
लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रद्धालु मंदिर नहीं आ पाए, इसलिए श्रद्धालुओं ने घर पर ही झांकी सजाई और भगवान की प्रार्थना की. शहर के प्रमुख मंदिरों में भी सोशल मीडिया के जरिए दर्शन किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने आज के दिन भी सोशल मीडिया के जरिए ही भगवान के दर्शन किए.