जयपुर को मिली पहले सैनिक स्कूल की सौगात, सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास लाए रंग
राजस्थान न्यूज: जयपुर को पहले सैनिक स्कूल की सौगात मिली है. सासंद रामचरण बोहरा के प्रयास रंग लाए हैं.सांसद बोहरा पिछले कई सालों से जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने का प्रयास कर रहे थे.
जयपुर: जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास रंग लाए. केंद्र सरकार ने जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात दी. रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. यह जयपुर का पहला और राजस्थान का चौथा सैनिक स्कूल होगा.
सांसद रामचरण बोहरा के प्रयासों का नतीजा
जयपुर में बनने जा रहा यह सैनिक स्कूल सांसद रामचरण बोहरा के प्रयासों का नतीजा है . सांसद बोहरा पिछले कई वर्षों से जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कई बार इस विषय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. सांसद बोहरा ने संसद के पटल पर भी जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने की मांग रखी थी. सांसद बोहरा ने सैनिक स्कूल की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया.
जयपुर में सैनिक स्कूल
सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुरवासियों के लिए बड़े हर्ष का विषय हैं जयपुर में सैनिक स्कूल बनने जा रहा है. सैनिक स्कूल का सबसे बड़ा फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो देश की सेना में भर्ती होना चाहते हैं और मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं. उन्हें सैनिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए झुंझुनू या चित्तौड़गढ़ नहीं जाना पड़ेगा. सैनिक स्कूल छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत से भारत माता की सेवा के लिए तैयार करेगा.
इस स्कूल से भारत माता की सेवा करने वाले छात्र निकलेंगे. यह स्कूल छात्रों को सुरक्षा, देशभक्ति और शौर्य के बारे में सीखने में सहायता करेगा. जयपुर राजस्थान की राजधानी है इसलिए यहां संपूर्ण राजस्थान ही नहीं अपितु आसपास के अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. सैनिक स्कूल बनने से जयपुर के साथ साथ अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को भी लाभ होगा.सांसद बोहरा ने कहा कि मैं जयपुर की समग्र विकास के लिए हमेशा प्रयास करता रहूंगा.
ये भी पढ़िए
घर बनाते समय नींव में क्यों डाले जाते हैं चांदी के नाग-नागिन, जानिए जवाब
शाम की पूजा के समय भूल से भी ना करें ये गलती, घट जाएगा धन
Pitru Paksha: पितृपक्ष में दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, जानिए पितरों के नाराज होने के संकेत
बेहद सस्ता ये रत्न चुंबक की तरह खींचेगा पैसा, कोई भी पहने पर ये बात जान लें