Jaipur: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. पूरे देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. इस मौके पर जयपुर की बड़ी चौपड़ फिर से आज ऐतिहासिक परंपरा की गवाह बनी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Independence Day: मुख्यमंत्री आवास पर CM Gehlot ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी


 


यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों ने तिरंगा फहराया. सत्ता पक्ष के मंच का मुंह रामगंज चौपड़ की तरह रखा गया. सत्ता पक्ष की तरफ से यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक रफीक खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद सीएम गहलोत समेत वहां मौजूद सभी लोगों ने वंदे मातरम गान किया. 


यह भी पढे़ं- PCC मुख्यालय पर मंत्री Dotasra ने फहराया तिरंगा, बोले- लड़नी होगी आजादी की दूसरी लड़ाई


 


वहीं, विपक्ष की तरफ से बीजेपी ने दक्षिणाभिमुख होकर तिरंगा फहराया. यहां  नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत सांसद-विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.