Jaipur News : राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने सिटी पार्क आने वाले हर व्यक्ति से 20 रुपए शुल्क लेने का फैसला किया है. हालांकि इसमें 12 साल या उससे छोटी उम्र के बच्चों का शुल्क नहीं लिया जाएगा. ये फीस सुबह 9 बजे बाद एंट्री करने वाले विजिटर्स से वसूली जाएगी. सुबह 6 से 9 बजे तक मॉर्निंग वॉक करने आने वालों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इसके अलावा इस पार्क में अब प्री-वेडिंग, फिल्म-सीरियल शूट करने के भी पैसे देने होंगे. आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में हर रोज 25 से 30 हजार लोग घूमने आते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारण यहां गंदगी, टूट-फूट ज्यादा होने लगी है. इस पार्क के सौन्दर्यता और मेंटेनेंस को बनाए रखने के लिए विजिटर्स से एंट्री फीस वसूलने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए ये बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि सुबह 6 से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर के लिए एंट्री फ्री रहेगी. उसके बाद पार्क में आने वाले को एंट्री फीस देनी होगी.


हालांकि एंट्री फीस 12 साल तक की एजग्रुप के बच्चों की नहीं ली जाएगी. पार्क में डेली आने वाले विजिटर्स के लिए वार्षिक पास भी बनाया जाएगा. जो 999 रुपए में बनेगा. इसके अलावा पार्क में बनी पार्किंग में भी शुल्क लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि टू व्हीलर से 20 रुपए और फोर व्हीलर से 50 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जाएगा. ये शुल्क अधिकतम 3 घंटे के लिए होगा.


वहीं अरोडा ने बताया की इंटरनेशनल पार्को की थीम पर बने मानसरोवर के इस सिटी पार्क में पिछले लम्बे समय से लोग प्री-वेडिंग शूट समेत अन्य शॉर्ट फिल्म के लिए भी शूटिंग करने आ रहे है. इसे देखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने यहां प्री-वेडिंग, फिल्म-सीरियल शूट करने के भी फीस निर्धारित की है. प्री-वेडिंग शूट के लिए 10 हजार जबकि फिल्म या सीरियल की शूटिंग के लिए 50 हजार रुपए प्रतिदिन देने होंगे. पार्क में लगे स्क्लप्चर पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, बिजली के उपकरण छेड़ने या पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर हर बार 1 हजार रुपए और पार्क में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन या गंदगी फैलाने या फूल तोड़ने पर हर बार 50 का फाइन भी लगाया जाएगा. इस पर मॉनिटरिंग के लिए गार्ड में जगह-जगह गार्ड भी तैनात कर दिए है.