Bank Robbery Attempt in Bhopal: भोपाल में एक युवक जब ऑनलाइन गेम के चक्कर में दो लाख रुपये हार गया तो उसने बैंक लूटने की योजना बना ली. इसके बाद पिपलानी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक में पहुंच गया. यहां बैंक में घुसते ही उसने बैंककर्मियों की आंख में मिर्ची का स्प्रे डालना शुरू कर दिया.
Trending Photos
MP News: एमपी की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पिपलानी इलाके का एक युवक ऑनलाइन गेम के चक्कर में 2 लाख रुपए हार गया. इसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बना लिया. फिर बैंक लूटने पहुंच गया. उसने बैंक में घूसते ही बैंककर्मियों के आंखों पर मिर्ची स्प्रे डालना शुरू कर दिया. जिसके बाद बैंककर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन लुटेरा भाग निकला. घटना की जानकारी होने के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र का है. जहां ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद आरोपी पिपलानी के भरत नगर स्थित धनलक्ष्मी बैंक में लूट की कोशिश करी थी. यह घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है. जब आरोपी हेलमेट और मास्क पहनकर बैंक में घुसा. बैंक में घुसते ही उसने मिर्च का स्प्रे करना शुरू कर दिया. आंखों में जलन होने के बावजूद बैंककर्मियों ने शोर मचानी शुरू कर दी और उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बैंक लूटने आया लूटेरा भाग निकला. आरोपी की यह पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. घटना के दो घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में हुआ खुलासा
धनलक्ष्मी बैंक में आरोपी इस घटना के पहले खाता खुलवाने की बात कहकर पूछताछ करने आया था. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय कुमार ऑनलाइन गेमिंग एप पर 2 लाख रुपए हारने के बाद बैंक में लूट की योजना बनाई थी. बैंक लूटने की कोशिश करने वाला आरोपी संजय दोस्तों से उधार लिया पैसा और घर से मिले फीस के रुपए भी ऑनलाइन गेम में हार चुका था. पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी मोटरसाइकिल और मिर्च स्प्रे जब्त कर लिए गए हैं.
खाता खुलवाने के नाम पर आया था बैंक
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत है, जिसमें वो करीब 2 लाख रुपये हार चुका है. जिसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसने कई बैंकों की रेकी भी की थी. बैंककर्मियों के मुताबिक, युवक पहले खाता खोलने के नाम पर बैंक में आया. उसने खाता खोलने के लिए रेंट एग्रीमेंट की कॉपी दी. बैंक कर्मचारियों ने मास्क उतारने की बात कहते हुए उसे बताया कि इससे खाता नहीं खुल पाएगा. इसके बाद युवक लौट गया. जिसके बाद वह फिर शाम 4 बजे हेलमेट और मास्क लगाकर बैंक में घुसा. बैंक में घुसते ही उसने बैंककर्मियों के आंख में मिर्ची का स्प्रे डालना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या पर सियासत, भाजपा ने बताया- कांग्रेस का खास आदमी है आरोपी!