Samsung 500 MP Camera Smartphone: सैमसंग के फोन्स में बहुत ही शानदार कैमरा दिया जाता है. लेकिन, अब खबर आ रही है कि कंपनी फोटोग्राफी को और ज्यादा बेहतरीन बनाने वाली है. कंपनी अपने गैलेक्सी डिवाइस में 500 MP का कैमरा ऑफर कर सकती है.
Trending Photos
Samsung Camera Update: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग दुनिया भर में बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए फेमस है. खासकर इसके गैलेक्सी डिवाइस को खूब पसंद किया जाता है. ज्यादातर लोग इन फोन्स को खरीदना पसंद करते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया लाती रहती है. सैमसंग के फोन्स में बहुत ही शानदार कैमरा दिया जाता है. लेकिन, अब खबर आ रही है कि कंपनी फोटोग्राफी को और ज्यादा बेहतरीन बनाने वाली है. कंपनी अपने गैलेक्सी डिवाइस में 500 MP का कैमरा ऑफर कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फोटोग्राफी और ज्यादा अच्छी हो जाएगी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
500 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
कैमरा क्वालिटी के मामले में सैमसंग के फोन्स को काफी अच्छा माना जाता है. आपको बता दें कि सैमसंग अभी अपने फोन्स में 200 MP का कैमरा ऑफर करती है. लेकिन, जल्द ही कंपनी अपने गैलेक्सी डिवाइस में 500 MP का कैमरा ऑफर कर सकती है. यह पहली बार होगा जब सैमसंग मार्केट में 500 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लाएगी.
Exclusive Samsung is currently developing a 3 layer stacked image sensor in a PD TR-Logic configuration for Apple
This sensor is more advanced than Sonys existing Exmor RS and I believe it cannot be ruled out as a potential candidate for the main sensor.
Samsung is
Jukanlosreve Jukanlosreve January 1 2025
X पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर Jukanlosreve नाम के एक टिप्सटर ने एक पोस्ट करके यह जानकारी शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा है कि सैमसंग अपने खुद के गैलेक्सी डिवाइस के लिए 500 MP का सेंसर डेवलप कर रहा है. साथ ही सैमसंग ऐप्पल के लिए 3 लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर पर काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें - रूम हीटर चलाते समय कमरे में क्यों रखें पानी से भरी बाल्टी, जान लें इसका फायदा
टिप्सटर के मुताबिक यह सेंसर मौजूदा आईफोन्स में मिलने वाले सोनी के Exmor RS सेंसर से ज्यादा एडवांस्ड हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इससे फोटोग्राफी ज्यादा बेहतर हो सकती है.
यह भी पढ़ें - स्कैम से बचाने के लिए Telegram लाया नया सिस्टम, फेक अकाउंट्स से छुटकारा
बाकी कंपनियों से आगे निकल सकती है सैमसंग
आपको बता दें कि सैमसंग महीने 22 तारीख को अपनी लेटेस्ट Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इस लाइनअप में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra तीन मॉडल्स आ सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 500 MP का कैमरा ऑफर कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो सैमसंग 500 मेगापिक्सल के कैमरे की रेस में बाकी कंपनियों से आगे निकल जाएगी.