Jaipur: पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा, नई लीडरशिप प्रक्रिया हुई कमजोर
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राजस्थान में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है.
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राजस्थान में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बताते हुए आंदोलन की जानकारी दी है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 'प्रदेश में कोरोना (Corona) प्रोटोकॉल के कारण सरकार की जन विरोधी नीतियां होने के बावजूद भाजपा बड़ा आंदोलन नहीं खड़ा कर पाई.'
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मानसून में लगा बैक गियर, इन जगहों पर झमाझम बारिश के आसार
उन्होंने कहा कि 'अब कोरोना गाइडलाइन में छूट मिली है तो भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने के निर्देश दिए हैं. इसे देखते हुए आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.'
इधर, प्रदेश में 6 जिलों में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) में कांग्रेस (Congress) नेताओं के अपने परिजनों को टिकट देने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया. पुनिया ने कहा कि 'कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा है.'
भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) में बातचीत करते हुए डॉक्टर पूनिया ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी अब नेहरू खानदान के अलावा वाड्रा पार्टी बनती जा रही है. कांग्रेश को नए उम्मीदवार नहीं मिल रहे है.'
वहीं, उन्होंने कहा कि 'उनके उम्मीदवारों का टोटा पड़ गया इसलिए उन्हें नेताओं के परिवारों में उम्मीदवार ढूंढ-ढूंढ कर खड़े करने पड़ रहे हैं. नेताओं के परिवारों को टिकट देने के पीछे उनमें कॉम्पेक्ट ताकत होना है. इससे यह भी साबित होता है कि कांग्रेस में लीडरशिप की प्रक्रिया कम हो गई है और नए लोगों के अवसर कम हो गए हैं.'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'राजस्थान में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं होने से पुलिस का मनोबल कम हुआ है और ढ़ाई साल में कानून व्यवस्था की ठीक ढंग से समीक्षा नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. यहां महिलाओं से छेड़छाड़ और दूसरों की घटनाएं नहीं हो रही हो या यूं कह सकते हैं कि प्रदेश में एक भी कोना ऐसा नहीं है जहां महिलाएं सुरक्षित हो.'
यह भी पढ़ें- Jaipur: 8 साल बीतने के बाद भी सूचना सहायक भर्ती नियुक्ति का इंतजार, बेरोजगारों का धरना शुरू