Jaipur: फसल खराबी पर बीमा क्लेम को लेकर किया प्रदर्शन, किसान बोले नहीं दिया जा रहा बीमा का पैसा
फसल खराब है के क्लेम को लेकर किसानों ने बुधवार को बीमा कंपनी के कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने जोरदार नारेबाजी कर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि कंपनी किस किसान को कितना समझो मुआवजा दे रही है इस बात की जानकारी दें. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तह
Jaipur News : फसल खराब है के क्लेम को लेकर किसानों ने बुधवार को बीमा कंपनी के कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने जोरदार नारेबाजी कर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि कंपनी किस किसान को कितना समझो मुआवजा दे रही है इस बात की जानकारी दें.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की ओर से हर महीने प्रीमियम जमा कराया जा रहा है, लेकिन insurance कंपनी पूरा कम मुआवजा नहीं दे रही है. लगातार स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद आज किसान जयपुर पहुंचे. किसानों ने चोमू हाउस सर्किल पर स्थित टावर में कंपनी कार्यालय के बाहर धरना दिया और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसानों ने फागी उपखंड के चौरू, चकवाड़ा, शंकरपुरा, फागी और अन्य गांव के किसान शामिल थे.
किसानों का कहना है कि राजस्व विभाग की ओर से फसल खराबे का आकलन किया गया. उसके बाद बीमा कंपनी की ओर से 88 करोड रुपए दिया जाना था लेकिन किसानों को मात्र 3 करोड रुपए देकर भुगतान कर इतिश्री कर ली. प्रधानमंत्री जल्दी भाई योजना में मूंग ज्वार कभी व करवाया गया था.
कंपनी के टोल फ्री नंबर पर ऑनलाइन शिकायत सैनिक बावजूद किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली. अगस्त 2022 को उपखंड स्तर पर घेराव किया था. अलंकी जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया था. किधर करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी कंपनी की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया तो परेशान किसान जयपुर कूच करके आ गए. किसानों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जैन कंपनी के प्रतिनिधि से उनके खाते में आने वाले पैसे की जानकारी मांग रहे थे.
दूसरी और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगले 2 महीने में सभी किसानों का पैसा रिलीज हो जाएगा . लेकिन किसान कितना पैसा बैंक खाते में आएगा इसकी जानकारी मांग रहे हैं जो दिया जाना संभव नहीं है. वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्य शिवराज चौधरी ने कहा कि किसान अपने खून पसीने की कमाई से हर महीने बीमा कंपनियों को प्रीमियम की राशि जमा करा रहा है लेकिन बीमा कंपनी फसल खराबे को लेकर उनका मुआवजा नहीं दे रही है. कंपनी से हम कंपनी से दस्तावेज मांग रहे हैं कि इस किसान को कितना मुआवजा मिलेगा. इसके बाद बीमा कंपनी की ओर से किसानों को लिखित में आश्वासन दिया गया कि 7 दिन में उनका पैसा उनके खातों में डाल दिया जाएगा. इस पर किसान अपने अपने घर रवाना हुए.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान का ये स्कूल बना देश का पहला डिजिटल स्कूल
राजस्थान में पांच दिन से नहीं मिल रहे स्टांप पेपर, वेंडर्स को नहीं मिले बिक्री रजिस्टर