अंतरिम बजट से मिला चुनावी अनुदान? लोकसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को खुश करने की कोशिश
राजस्थान में सरकार बदलने के बाद पेश हो रहे पहले लेखानुदान (अंतरिम बजट) में लोकसभा चुनाव की छाया दिखाई दी. दीया कुमारी ने इस बजट में आम और खास के साथ साधने की कोशिश की. इस अन्तरिम बजट में जनता को कई बड़ी सौगातों और राहतों दी गई है. हंगामे के बीच वित्त मंत्री दीया ने लेखानुदान पेश करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य के विकास के किसी तरह कोई कमी नही होने देगी. प्रदेश में प्रधानमंत्री की गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है.
Jaipur News: राजस्थान विधानसभा में उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजन लाल सरकार का लेखानुदान पेश किया. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पेश हो रहे पहले लेखानुदान (अंतरिम बजट) में लोकसभा चुनाव की छाया दिखाई दी. दीया कुमारी ने इस बजट में आम और खास के साथ साधने की कोशिश की.
इस अन्तरिम बजट में जनता को कई बड़ी सौगातों और राहतों दी गई है. हंगामे के बीच वित्त मंत्री दीया ने लेखानुदान पेश करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य के विकास के किसी तरह कोई कमी नही होने देगी. प्रदेश में प्रधानमंत्री की गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Budget 2024 : भजनलाल सरकार के बजट में वो 14 ऐलान, जिसके बूते BJP 'मिशन-25' के लक्ष्य को भेदेगी
बजट के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश की आर्थिक खस्ता हालत के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सहित कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर विरोध जताया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की समझाया. इसके बाद विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर आ गए.
ये हुई महत्वपूर्ण घोषणाएं -
- अस्पतालों , स्कूलों को क्रमोन्नत करने के लिए 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की
- सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये की घोषणा.
- अक्षय ऊर्जा के तहत 5 लाख घरों में सौर ऊर्जा कनेक्शन किये जायेंगे
- 25 लाख परिवारों को घर नल से जोड़ा जाएगा
- प्रदेशवासियों को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही फॉसिल फ्यूल की बचत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ावा देने के लिए इंटरेस्टेड के साथ-साथ उदयपुर जयपुर और कोटा जैसे बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें घोषणा की गई .
- जयपुर शहर की ट्रैफिक संबंधी समस्याओं के निदान के लिए जयपुर मेट्रो का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुर, अंबाबाड़ी से होते हैं विद्याधर नगर रूट तक करने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जाएगी
- डेयरी से सम्बंधित उपकरण खरीदने केलिए 1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा,5 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा
- युवाओं को संभल देने के लिए आगामी वर्ष 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा
यह भी पढे़ं- Rajasthan Budget: राजस्थान बजट 2024 में जयपुर को क्या-क्या खास मिला?
- युवाओं की काउंसिल के लिए सेंटर खोले जाएंगे
- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्यके संभाग में प्रशिक्षण केम्प लगेंगे
- RPS का भर्ती कलेंडर जारी होगा
- कमजोर वर्ग की बालिकाओं के लिए केजी से पीजी तक निष्लुक शिक्षा होगी
- आर्थिक कमजोर परिवार के 1 से 8 तक छात्र और छात्राओं और 9 से 12 तक कि छात्राओं को 1 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा
- जयपुर के पास हाईटेक सीटी बनाने की घोषणा
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में डेकेयर की घोषणा
- योग दिवस ब्लॉक स्तर तक मनाया जाएगा
- राजस्थान एग्रीकल्चर इनफॉ मिशन को शुरू करते हैं, प्रारंभ में 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा
इसके अंतर्गत 20 हजार फार्म पॉन्ड, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तार बंदी, 5 हजार किसानों के लिए वर्मी कमपोस्ट इकाइयों एवम नए अग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर एवं फूड पार्क तथा हॉर्टिकल्चर स्थापित करने के कार्य हाथ में लिए जाएंगे, साथ ही 500 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया जाएंगे, ड्रोन जैसी नई तकनीक उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है.
- मिलिट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 12लाख किसनो को मक्का,8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूंग और एक एक लाख किसानों को ज्वार और मोठ के बीज उच्च गुंवकता के बीज उपलब्ध करवाई जाएंगे.
- गोवंश के संरक्षण के साथ ही इस कार्य से जुड़े परिवारों को सहायता देने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे, इसी दृष्टि में डेरी से जुड़े किसानों को 1 लाख रुपये तक बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाएगी . किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की गई.
- बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू होगी, लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को एक लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा. लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपये सेविंग बॉन्ड मिलेगा.
- पीएम मातृवंदन योजना के तहत महिलाओं को पहले प्रसव पर 5000 से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा
इस पर 90 करोड़ खर्च होंगे
- हर ब्लॉक स्तर पर एक आंगनबाड़ी को आदर्श बनाया जाएगा,इस पर 20 करोड़ खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार के बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ये प्रतिक्रिया
- प्रदेश के 60 से 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30% छूट को बढ़ाकर 50% बढ़ाया जाना भी प्रस्तावित है.
- प्रदेश के जिला थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थपित होगी
- वूमेन हेल्प डेस्क में हर जिले में , बालिका ग्रह , नारी निकेतन में.सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
- बजट में कर्मचारियों के लिए लोकलुभावन घोषणाएं,
कर्मचारियों को प्रमोशन के अतिरिक्त अवसर दिए जाएंगे
डीपीसी में दो साल की छूट दी जाएगी , कर्मचारियों को जीपीएफ की डिटेल ऑनलाइन दी जाएगी. वहीं, उनके रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन से जुड़ी मंजूरियां दी जाएगी
पेंशनर्स को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी होंगे
- अगले साल से आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और पंचायतीराज कर्मचारियों के मानदेय में 10% बढ़ोतरी
- धार्मिक आस्था केंद्र 20 मंदिरों में 300 ककरोड़ से ज्यादा का विकास होगा
- राजस्थान के आर्थिक विकास के लिए राजस्थान इकोनामी रिवाइवल टास्क फोर्स का गठन किया है.
- स्टांप ड्यूटी की मांग के प्रकरणों में एवं पेनल्टी की सत % छूट दिया जाना प्रस्तावित है.
- वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने के लिए एमनेस्टी योजना प्रस्तावित है.
- खान विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर दर्ज ओवरलोडिंग अति भरन प्रकरणों में कपाउंडिंग राशि में 96 परसेंट तक छूट प्रदान की जाएगी.
- 31 मार्च2023 से पूर्व कटे हुए कृषि बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को मूल बकाया राशि 6 बाय मंथली किस्तों में जमा करवाने व कृषि क्षेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी उपभोक्ताओं के द्वारा संपूर्ण मूल बकाया राशि एक मुश्त जमा करवाने पर उनकी समस्त ब्याज और पेनल्टी माफ की जाएगी.