Jaipur News: राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेन्सियों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी दौरान एनफोर्समेंट ऐजेंसियों ने अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जप्ती कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में जप्ती का आंकड़ा 1 हजार करोड़ रुपए को पार कर चुका हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: प्रताप सिंह सिंघवी को एक और बार टिकट देने पर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध


मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीते जून माह से निर्वाचन विभाग सभी एन्फोर्समेंट एजेन्सियों के साथ सीधा समन्वय रखते हुए कार्य कर रहा है. इस कार्रवाई के दौरान 15 दिनों में  648 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी थी, और तब से अब तक 244 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है.


गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेन्सियों द्वारा 39 करोड़ 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए. इसी प्रकार आबकारी विभाग, पुलिस, जीएसटी विभाग और आरपीएफ द्वारा 20 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब जब्त की गई.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ जब्त किए गए.


यह भी पढ़े: लाखों की गांजा सहित एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जप्त


पुलिस, आयकर, कस्टम, जीएसटी और आरपीएफ ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं जब्त की हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेन्सियों द्वारा कुल 84 करोड़ 22 लाख रुपए की फ्रीबीज़ तथा अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. एन्फोर्समेंट एजेन्सियों की सक्रियता के चलते इस साल अवैध नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जब्ती में तीन गुना की वृद्धि दर्ज हुई.


आपको बता दें कि साल 2021 में 22 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई थी. साल 2022 में 347 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई थी. और साल 2023 में 1021 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई हैं, जो कि पिछले दों सालों का आंकड़ा को पार कर  नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.