Delhi News: पूर्वी दिल्ली में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र ईशु गुप्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार को शकरपुर थाना क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय विद्यालय के बाहर हुई. दो छात्रों के बीच झगड़े का बदला लेने के लिए एक आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर इस हत्या को अंजाम दिया.
Trending Photos
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र ईशु गुप्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार को शकरपुर थाना क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय विद्यालय के बाहर हुई. दो छात्रों के बीच झगड़े का बदला लेने के लिए एक आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर इस हत्या को अंजाम दिया.
झगड़े का कारण
ईशु गुप्ता, जो नौंवी कक्षा का छात्र था, स्कूल में एक आठवीं कक्षा के छात्र के साथ किसी बात पर झगड़ गया था. झगड़े के बाद आरोपी ने ईशु को छुट्टी के बाद देख लेने की धमकी दी थी. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर ईशु पर हमला करने की योजना बनाई. छुट्टी के बाद, आरोपी और उसके तीन दोस्त स्कूल के बाहर पहुंचे. जैसे ही ईशु स्कूल से बाहर निकला, आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. एक नाबालिग ने चाकू से ईशु की जांघ में वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: पीएम ने तीन कॉलेजों का शिलान्यास किया, उसे बनने में कई साल लग जाएंगे-आतिशी
अस्पताल में ईशु की मृत्यु
घायल ईशु को तुरंत एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शकरपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड और स्पेशल स्टाफ की टीम को मौके पर भेजा. अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. ईशु गुप्ता गणेश नगर में अपने माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ रहता था. इस दुखद घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.