Crime: भाई-बहन बता कर होटल में की एंट्री, फिर बनाए संबंध, पुलिस ने पकड़ा तो मुकर गए
Rajasthan Crime: पीडिता और परिजन बयानों से पलटे, डीएनए रिपोर्ट और होटल में किए साइन से हुआ खुलासा तो अभियुक्त को मिली सजा
Rajasthan Crime: जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त प्रकाश यादव को बीस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि भले की प्रकरण की पीडिता और उसके माता-पिता अपने बयानों से पलट गए हो, लेकिन डीएनए रिपोर्ट से साबित है कि अभियुक्त और पीडिता के बीच संबंध बने थे. वहीं अभियुक्त और पीडिता की ओर से होटल के रजिस्टर में किए साइन भी जांच में समान मिले हैं. पीडिता के नाबालिग होने के चलते उसकी सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि पीडिता मामले में पक्षद्रोही हुई है. इसलिए उसे पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति राशि भी नहीं दी जाए.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि पीडिता के पिता ने 23 मार्च, 2023 को कालाडेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी 14 साल की बेटी एक दिन पहले स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. सुनवाई के दौरान पीडिता और उसके माता-पिता ने कहा कि वह स्कूल से सीधे अपनी सहेली के पास गई थी और अगले दिन वापस आ गई.
वहीं होटल मैनेजर ने कहा कि घटना के दिन प्रकाश और पीडिता उसकी होटल में आए थे और एक दूसरे को भाई-बहन बताते हुए कमरा किराए पर लिया था. अलग दिन 23 मार्च को दोनों कमरा खाली कर चले गए, लेकिन कुछ घंटों बाद वापस आकर फिर से कमरा किराए पर लिया. इस दौरान उसने दोनों की आईडी लेकर रजिस्टर में साइन भी कराए थे. कमरा किराए पर लेने के कुछ देर बाद ही वहां पुलिस आ गई और दोनों को लेकर चली गई. सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई है.
यह भी पढ़ेंः
जब ईश्वर के पास पहुंची 5 साल की पलक की चिट्ठी...
जन्माष्टमी पर करें बांसुरी का ये आसान उपाय, आर्थिक उन्नति और सुख समृद्धि मिलेगी अपार