Rajasthan Crime: अजमेर में वॉक कर रही महिला से गले से खींची चेन, बोले- कर्जा उतारना है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590132

Rajasthan Crime: अजमेर में वॉक कर रही महिला से गले से खींची चेन, बोले- कर्जा उतारना है

Ajmer News: अजमेर में वॉक कर रही महिला से चेन लूट की वारदात सामने आई, जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने चेन भी बरामद कर ली है.   

Ajmer News

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में वॉक कर रही महिला से चेन लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है.  

कर्ज चुकाने के लिए दोनों दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. सोमवार को मामले का खुलासा सीओ ओमप्रकाश सरावग के द्वारा किया गया. 

सीओ ओमप्रकाश ने बताया क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में महिला की रिपोर्ट पर क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. सीओ ने बताया कि टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी चेक किया. महिला के द्वारा बताए गए चेहरे के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. 

इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मलूसर रोड निवासी उमेश और रोहित उर्फ गुल्ला को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया. दोनों के कब्जे से लूटी गई चैन भी बरामद कर ली है. सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी रोहित और उमेश बचपन के दोस्त हैं. जुआ सट्टा खेलने के आदी हैं. 

जुए सट्टे के कारण दोनों पर काफी कर्ज हो रखा है. कर्जे में डूबने के कारण दोनों ने मिलकर कर्ज चुकाने के लिए राह चलती महिला के चेन तोड़ने की योजना बनाई और बाबू मोहल्ले में महिला से वारदात को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं.  

Trending news