Jaipur: जयपुर में अखिल भारतीय स्तर पर हुए कार्यक्रम की श्रृंखला पर आधारित भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की ओर से एक दिवसीय गर्वमेंट ई मॉर्केंटप्लेस जागरूकता सेमीनार रखा गया.  जयपुर सहित देशभर में हुई इन कार्यशालाओं का मकसद जैम पोर्टल से जुड़ी जानकारी आम कारोबारी और खरीददार तक पहुंचाना है. जैम पोर्टल पर सफल व्यवसाय कर रहे उद्यमियों ने इस अवसर पर अपनी सफलता की कहानी साझा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Ashok Gehlot: अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते बीडी कल्ला को CM बनाने की हुई थी तैयारी, फिर कैसे बिगड़ा गणित


पीआईबी जयपुर की निदेशक रितु शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की 40 हजार एमएसएमई ईकाईयां जैम पोर्टल पर सफल व्यवसाय कर रही है। निर्माता और खरीददार को मिलाने का विश्वसनीय मंच जैम पोर्टल बना है। सरकारी विभागों की ओर से भी मिल रहा पोर्टल पर जबरदस्त रिस्पांस नए लोगो के लिए भी कारोबारी अवसर दे रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में ही एक लाख करोड़ रुपए के बिजनेस कर जमाई धाक जमाने वाला जैम पोर्टल छोटे उद्यमियों के लिए बिजनेस बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह